बीकानेर।ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा सरदारशहर और भालेटी के बीच हुआ। जिसमें दो युवकों के मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में कानड़वास निवासी बजरंग लाल और सुरेंद्र कुमार की मौत हो गई। हादसे के बाद एकबारगी सडक़ पर जाम लग गया। हालांकि कुछ देर बाद यातायात को सुचारू कर दिया गया।

