बाड़मेर। बाड़मेर जिले की पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। करीब एक साल पहले नाबालिग के पिता ने युवकों पर रेप व अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने का मामला दर्ज करवाया था। वहीं पुलिस ने आरोपी पर एक हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।दरअसल, सेड़वा थाना क्षेत्र निवासी पिता ने 8 अक्टूबर 2022 को रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक नाबालिग बेटी खेत में शाम को काम कर रही थी। खेत के पास स्कूल में खड़े पड़ोस में रहने वाले लड़के ने अकेला देखकर नाबालिग को बुलाया। स्कूल के परिसर के अंदर ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने व सोशल मीडिया वायरल करने की धमकी दी। ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया। जिसके बाद नाबालिग का वीडियो अपने साथियों को भी दे दिया। इस दौरान एक बदमाश ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन आरोपी फरार हो गए।एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक फरार आरोप को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही थी। पुलिस ने आरोपी प्रकाश (25) को पकड़ने के लिए पुलिस ने हैदराबाद, आंध्रप्रदेश तथा सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी। चौहटन डिप्टी की मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांधीधाम गुजरात के इलाके में है। इस पर पुलिस ने गांधीधाम पुलिस थाना ए, डिवीजन ईस्ट कच्छ की मदद से दस्तयाब कर लिया। आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी पर एक हजार रुपए का इनामी भी घोषित किया गया था। आरोपी को पकड़ने में डिप्टी ऑफिस के कॉन्स्टेबल गोगाराम की भूमिका विशेष रही है।

