


बीकानेर। मारपीट करने, गाड़ी के शीशे तोड़ देने तथा जातिसूचक गालियां निकालने के आरोप में तीन नामजद लोगों के खिलाफ जसरासर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसकी रिपोर्ट नोखा थाना क्षेत्र जैसलसर निवासी लिखमाराम नायक पुत्र बिरमाराम ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी गाड़ी से जा रहा था। आरोप है कि गुन्दुसर की रोही में मैनसर-देसलसर मार्ग पर आरोपी गुंदुसर निवासी छैलूसिंह पुत्र मोहन सिंह, भौमसिंह पुत्र भंवर सिंह व करणी सिंह के बेटे नेे उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा गाड़ी के शीशे फोड़ डाले तथा उसको जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
