


बीकानेर। प्रोपर्टी कारोबारी की हत्या की योजना बनाने के आरोप में नोखा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी का नाम नोखा निवासी मोहित सेठिया पुत्र विजयराज सेठिया बताया जा रहा है। वहीं गोगेलाव, नागौर हाल जोधपुर निवासी कैलाश कांकरिया की पुलिस तलाश कर रही है।
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि परिवादी लखोटिया प्याऊ के पास, नोखा निवासी महावीर पुत्र जवाहरलाल मूंधड़ा ने ढ़ाई साल पहले नोखा रोड़ बीकानेर स्थित बाहेती परिवार के एक भूखंड का सौदा करवाया था। परिवादी के अनुसार आसाम रहने वाले बाहेती परिवार ने उसे सौदा करवाने का प्रस्ताव दिया था। इस पर उसने बीकानेर की एक पार्टी को आमने सामने बिठाकर सौदा करवा दिया।
परिवादी का कहना है कि मोहित व कैलाश उक्त भूखंड का सौदा खुद करना चाहते थे। मगर उसके मार्फत किसी पार्टी को सौदा हुआ तो वह उससे रंजिश रहने लगे। आरोप है कि दोनों लोगों से कहने लगे कि महावीर की वजह से उसे बीस लाख का नुकसान हो गया। दोनों ने मुनाफे के बीस लाख रूपए मांगने शुरू कर दिए। पैसे ना देने पर गैंगस्टरों से अपहरण करवाकर जान से मरवा देने की धमकियां दी गई। वाट्सएप कॉल पर भी कई बार धमकियां दी गई। परिवादी के अनुसार दस दिनों से मोहित व कैलाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वे महावीर की हत्या की योजना बनाते नजर आ रहे हैं।
वहीं थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद का कहना है कि वीडियो वायरल नहीं हुआ, वह पुलिस के पास लाया गया। उसमें हत्या की योजना बनाने की पुष्टि हुई। आरोपियों ने महावीर की हत्या कर शव कहीं छिपा देने की योजना बनाई थी। बीती रात 1 बजे परिवादी ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। तीन घंटे बाद ही आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी मोहित के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से एक मुकदमा दर्ज है। उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गई है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व वाली टीम में एस आई भोलाराम, एएसआई गोविंद सिंह, हैड कांस्टेबल बलवान, कांस्टेबल कैलाश विश्नोई, गणेश, पुखराज डीआर, अशोक कुमार आर एसी, गणेशाराम डीआर सहित साईबर सैल बीकानेर के हैड कांस्टेबल दीपक यादव व दिलीप सिंह शामिल थे।
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि परिवादी लखोटिया प्याऊ के पास, नोखा निवासी महावीर पुत्र जवाहरलाल मूंधड़ा ने ढ़ाई साल पहले नोखा रोड़ बीकानेर स्थित बाहेती परिवार के एक भूखंड का सौदा करवाया था। परिवादी के अनुसार आसाम रहने वाले बाहेती परिवार ने उसे सौदा करवाने का प्रस्ताव दिया था। इस पर उसने बीकानेर की एक पार्टी को आमने सामने बिठाकर सौदा करवा दिया।
परिवादी का कहना है कि मोहित व कैलाश उक्त भूखंड का सौदा खुद करना चाहते थे। मगर उसके मार्फत किसी पार्टी को सौदा हुआ तो वह उससे रंजिश रहने लगे। आरोप है कि दोनों लोगों से कहने लगे कि महावीर की वजह से उसे बीस लाख का नुकसान हो गया। दोनों ने मुनाफे के बीस लाख रूपए मांगने शुरू कर दिए। पैसे ना देने पर गैंगस्टरों से अपहरण करवाकर जान से मरवा देने की धमकियां दी गई। वाट्सएप कॉल पर भी कई बार धमकियां दी गई। परिवादी के अनुसार दस दिनों से मोहित व कैलाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वे महावीर की हत्या की योजना बनाते नजर आ रहे हैं।
वहीं थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद का कहना है कि वीडियो वायरल नहीं हुआ, वह पुलिस के पास लाया गया। उसमें हत्या की योजना बनाने की पुष्टि हुई। आरोपियों ने महावीर की हत्या कर शव कहीं छिपा देने की योजना बनाई थी। बीती रात 1 बजे परिवादी ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। तीन घंटे बाद ही आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी मोहित के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से एक मुकदमा दर्ज है। उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गई है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व वाली टीम में एस आई भोलाराम, एएसआई गोविंद सिंह, हैड कांस्टेबल बलवान, कांस्टेबल कैलाश विश्नोई, गणेश, पुखराज डीआर, अशोक कुमार आर एसी, गणेशाराम डीआर सहित साईबर सैल बीकानेर के हैड कांस्टेबल दीपक यादव व दिलीप सिंह शामिल थे।