


बीकानेर। पिस्तौल के दम पर खेत पर कब्जा करने की नियत से डराने व धमकाने का मामला नापासर थाना क्षेत्र में सामने आया है। खारड़ा निवासी श्रवणलाल ने पुलिस को इस आशय की रिपोर्ट दी है। दरअसल, मामला 28 जुलाई का बताया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया कि वह ट्रेक्टर ड्राइवर देवीलाल व अपने पुत्र मोहित के साथ अपने खेत का बिजान करने गया था। खेत का काश्त शुरू करने के करीब एक घंटे बाद खेत के रास्ते व सींव पर आरोपी रामस्वरूप, रामदयाल, रामकुमार, सत्यनारायण, राधादेवी, दुर्गादेवी, मंजूदेवी आ गये। इनके हाथों में कुल्हाड़ी, जेई, चोसंगी, लाठी व पिस्तौल सहित घातक हथियार थे। आरोप है कि रामस्वरूप के हाथ में एक पिस्तौल थी। रामस्वरुप ने परिवार के ऊपर पिस्तौल लहराकर धमकी दी कि यह खेत छोड़ दो व उनके नाम करवा दो, नहीं तो अभी गोली मारकर हत्या कर दूंगा। इतने में मोहित व देवीलाल ट्रैक्टर से उतरकर भागकर आये। उन्हें देखकर रामस्वरुप पिस्तौल को हवा में लहराते लगा और लोगों को देखकर वहां से भाग गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
