


जयपुर। राजस्थान में लगातार चार महीनों की बारिश के बाद बारिश का दौर थम गया है। तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश नहीं होगी। इसके बाद 10 और 11 अगस्त 48 घंटे में बारिश का दौर फिर शुरू हो जाएगा। राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून के प्रवेश के बाद यह पहला ब्रेक लगा है। ब्रेक से पहले ही राजस्थान में औसत बारिश का सालाना आकंड़ा पूरा हो चुका है। कई बांध उफान मार चुके हैं। प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान औसत से कम है। ऐसे में तापमान में कोई खास परिवर्तन इस सप्ताह देखने को नहीं मिलेगा। प्रदेश के लिए कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है। मानसूनी टर्फ की बात करें तो इस समय यह अमृतसर से गोरखपुर होते हुए मणिपुर तक बनी हुई है। इसके साथ ही करीब छह किलोमीटर की ऊंचाई पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होकर चक्रवात की स्थिति बना रहा है। भारतीय मौसम विभाग नई दिल्ली ने अपने जारी किए पूर्वानुमान में पहले ही बता दिया था कि अगस्त में बारिश औसत के आसपास या फिर कम रह सकती है। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि करीब 40 दिन तक सक्रिय रहने के बाद अब मानसून की रफ्तार अब कुछ सुस्त रहेगी। ऐसे में तापमान में कहीं कहीं हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। तेज धूप और उमस का भी लोगों को सामना करना पड़ेगा।
