


बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा रास्ता रोककर मारपीट करने व गाड़ी के शीशे फोडऩे का मामला सामने आया है। मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन चौराहे का है। जहां सोमवार यानी आज दोपहर तकरीबन 12 बजे यह घटना हुई। इस आशय की रिपोर्ट भुट्टों का मोहल्ला निवासी सद्दाम उर्फ कांटा ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह दोपहर को तकरीबन 12 बजे पुलिस लाइन चौराहे से जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान वहां पहुंचे रिजवान, मांगी, अभिषेक व अन्य ने उसके साथ गालीगलौच शुरू कर दी। जब इसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसकी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
