


अजमेर। अजमेर में राजस्थान सेवा के प्रशासनिक अधिकारी (RAS) भगवतसिंह राठौड़ के मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात का प्रयास किया गया। सरस्वती नगर स्थित निवास पर दो चोर घर में घुसे लेकिन कोई सामान चोरी नहीं हुआ। सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपियों के चेहरे स्पष्ट नहीं है। राठौड़ ने बताया कि वे इलेक्शन ट्रेनिंग के लिए जयपुर गए थे और घर पर कोई नहीं था। सुबह जब लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। घर के अन्दर सामान बिखरा था, लॉकर भी तलाशे नहीं। लेकिन कोई सामान चोरी नहीं हुई। घर में लगे सीसीटीवी में इो आरोपी सुबह 3 बजे दीवार फांदकर घुसते हुए नजर आ रहे है, लेकिन उनके चेहरे स्पष्ठ नहीं है। वापस जंगल की तरफ भागे। सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया और राठौड़ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।राठौड़ वर्तमान में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अजमेर में अतिरिक्त महानिरीक्षक है और उनका हाल ही में तबादला जिला आबकारी अधिकारी कोटा के पद पर हो चुका है। लेकिन फिलहाल उन्होंने ज्वॉइन नहीं किया है।
