बीकानेर। वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर दो लाख रुपए की डिमांड करने का मामला सामने आया है। मामला रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के गज्जेवाला का है। इस संबंध में खाबड़ा खुर्द तहसी औसिया निवासी अशोक पुत्र हरिराम ने तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 24 जुलाई को गज्जेवाला निवासी रोशनलाल पुत्र मोहनलाल, रोहिताश पुत्र प्रतापाराम, अनिल पुत्र जीवणराम ने उसे गाय बीमार होने का कहकर बुलाया तथा उसके साथ मारपीट कर वीडियो बनाया। आरोप है कि परिवादी के फोन से दस्तावेज निकालकर परिवादी को दो लाख रुपए देने कहा। रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।