

अजमेर।अजमेर की खारीकुई आहता मोहल्ला व्यापारियों ने एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी के अतिक्रमण से हो रही परेशानी और आए दिन के झगड़े को लेकर आज बाजार बंद कर दिया और कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध जताया। सूचना के बाद कोतवाली थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और समझाइश की। पुलिस ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को थाने ले गई और तब मामला शांत हुआ। इस दौरान करीब एक घंटे बाजार बंद रहा।दुकानें बंद कर विरोध करते व्यापारी।व्यापारियों का कहना रहा कि खारी कुई आहता मोहल्ला व्यापारी लंबे समय से ट्रांसपोर्ट व्यापारी कल्लू और मुन्ना की ओर से किए जा रहे अतिक्रमण से परेशान है और इसे हटाने के लिए कईं बार कहा। लेकिन उनके कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके कारण लगातार झगड़े की नौबत भी आती है। कई बार टेंपो चालक हो या फिर अन्य लोग, सभी इससे परेशान होते हैं। आए दिन होने वाले झगडे़ के कारण व्यापार भी प्रभावित होता है।यातयात बाधित होने के कारण आज फिर झगड़ा हो गया और व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर विरोध में उतर आए। सभी ने अपनी दुकानें बंद कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को थाने लेकर चली गई। साथ ही वार्ता कर हल निकालने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
