


बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के रावला में एक खेत में ट्यूबवेल का कनेक्शन देने के लिए फीडर पर काम करते समय करंट लगने से बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार पीडी फीडर से जुड़े एक किसान के खेत में जोधपुर डिस्कॉम को ट्यूबवैल का कनेक्शन देना था। कनेक्शन देने के लिए जोधपुर डिस्कॉम को सूचना दी गई। डिस्कॉम ठेकेदार ने अपने यहां काम कर रहे गांव छह डीडी के कुलवंत सिंह पुत्र परमजीत सिंह को भेजा। कुलवंत सिंह ने पोल पर चढने से पहले केपीडी फीडर में शटडाउन ले लिया। इस पोल से केपीडी फीडर और मंडी फीडर दोनों जुड़े हुए हैं। ऐसे में कुलवंत ने केवल केपीडी फीडर पर शट डाउन लिया और काम करना शुरू कर दिया। काम करने के दौरान कुलवंत मंडी फीडर में चल रहे करंट की चपेट में आ गया और सड़क पर आ गिरा। इससे वह बेहोश हो गया और उसे तुरंत सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
