


अनूपगढ।अनूपगढ़ के एक गांव में मां-बेटी को बंधकर बनाकर नाबालिग बेटी (13) से 40 दिन तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद मां-बेटी ने पूरी घटना परिवार को बताई। जिसके बाद नाबालिग के पिता ने रावला थाने में मामला दर्ज कराया है।रावला थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसकी पत्नी और 13 साल की बेटी को 16 केडी निवासी महेंद्र कुमार पुत्र प्रेम कुमार बिश्नोई ने 16 जून 2023 को रावलामंडी के शिव चौक पर बुलाया। जहां पर महेंद्र कुमार और उसका साथी विनोद कुमार पहले से कार में बैठे थे।महेंद्र और विनोद ने उसकी पत्नी और 13 साल की बेटी को कार में बैठा कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दिया। जिससे दोनों बेहोश हो गई। होश आने पर दोनों में अपने आपको मोहनगढ़ क्षेत्र में एक झोपड़ी में पाया। रिपोर्ट में बताया कि 40 दिन तक पिस्तौल दिखाकर उसकी नाबालिग बेटी के साथ महेंद्र दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित धारा 365, 344, 120 बी तथा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रावला थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, पीड़िता का मेडिकल की प्रक्रिया करवाई जा रही है। दर्ज मामले के अनुसार जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
