बीकानेर। नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में एक जने को जान से मारने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट रामसर निवासी सीताराम ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 29 जुलाई को वह अपनी मोटर साइकिल पर नापासर-रामसर सडक़ पर जा रहा था। आरोप है कि आरोपी रामसर निवासी शीशराम ने पुरानी रंजिश के चलते उसको जान से मारने की नियत से उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मोटर साइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप लगाया है कि आरोपी ने अपनी गाड़ी से नीचे उतरकर लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। जिससे उसको चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

