बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में घर के बाड़े में खड़ी पिकअप गाड़ी को बीती रात अज्ञात उड़ा ले गए। इस आशय की रिपोर्ट सुदर्शना नगर निवासी केशव विजय पुत्र कौशल विजय बणिया ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपनी पिकअप गाड़ी को 26 जुलाई की रात को मदन विहार स्थित बाड़े में खड़ी की थी। जब सवेरे उठा तो उसको वहां उसकी गाड़ी नहीं मिली। अज्ञात उसे चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

