बीकानेर। जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हिस्ट्री शीटर अल्ताफ भुट्टो व उसके एक साथी सीताराम कस्वा को गिरफ्तार किया है।इस हिस्ट्री शीटर को पकड़ने के लिए डीएसटी, 5थानों की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी आरोपी अल्ताफ भुट्टो सदर थाने का एचएस बताया जा रहा है उसके खिलाफ 15 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं 19 मई को भुट्टो के चौराहे के पास सलमान भुट्टो के घर पर आरोपी ने फायरिंग कर इलाके में दहशत का माहौल कर दिया था उसके बाद से ही आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी। एसपी योगेश यादव के निर्देशन में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इस गिरफ्तारी में साइबर सेल के दीपक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
फायरिंग के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी को दबोचा

Leave a comment