बीकानेर। लालगढ़-अबोहर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन में बुधवार को उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक महिला यात्री ट्रेन में चढ़ते वक्त बाल-बाल बची। वहां तैनात आरपीएफ के जवान ने महिला की जान बचाई। दरअसल, मामला कानासर रेलवे स्टेशन सवेरे का है। जहां लालगढ़-अबोहर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन अपने नियमित ठहराव के बाद रवाना हुई। उस वक्त एक महिला यात्री गाड़ी में चढऩे का प्रयास किया। किंतु वह ट्रेन में चढ़ नहीं पाई और उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे आ जाती इसी दौरान वहां गश्त कर रहे आरपीएफ के जवान ने चन्द्रभान ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बचाया। यह सारा नजारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसका वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

