मंगलवार को मामूली बरसात से सड़कें भीग गई। हालांकि बरसात महज 10 से 15 मिनट तक हुई लेकिन इससे मौसम में बड़ा बदलाव आया है। सोमवार को इलाके में जहां धूप थी वहीं सोमवार देर रात से यह बदलाव आना शुरू हो गया। अल सुबह आसमान में बादल छाए हुए थे। सुबह बादल गरजने लगे और इसके साथ ही सुबह करीब पौने दस बजे अचानक हलकी बरसात शुरू हो गई।बरसात के दौरान तिरपाल से ढकी झोपड़ी।जिला मुख्यालय पर बरसात से सड़के भीग गई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं सुबह के समय ऑफिस और स्कूल के लिए निकले लोगों को परेशान होना पड़ा। लोग स्कूलों और ऑफिसों में अपेक्षाकृत देरी से पहुंचे। वहीं सुबह के समय सब्जी मंडी में ग्राहकी कमजोर रही। यहां बरसात के कारण कम ही लोग खरीदारी के लिए पहुंचे।बरसात के दौरान गुजरता वाहन।बनी है मानसून टर्फलाइन मौसम एक्सपर्ट्स के अनुसार बरसात से गर्मी में कमी आई है। इलाके में मानसून टर्फ लाइन बनी हुई है। इसी के असर से बरसात की आशंका बनी हुई है। मंगलवार और बुधवार दोनों दिन ऐसे ही हालात रहेंगे। इस दौरान कहीं हलकी तो कहीं तेज बररसात होने की संभावना है।

