श्रीगंगानगर।युवक ने घर में घुसकर चोरी की कोशिश की लेकिन पड़ोसी के देखने पर भाग गया। मकान मालिक परिवार के साथ धार्मिक आयोजन में गया था। वहीं ग्रामीणों ने पीछा कर चोर को पकड़ लिया। मामला श्रीगंगानगर के चूनावढ़ का है।जांच अधिकारी चैनसिंह ने बताया कि गांव उन्नीस जीजी का हरजीत सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह गांव में ही धार्मिक आयोजन में शामिल होने परिवार सहित गया था। पीछे से गांव का ही एक युवक अनिल पुत्र रामकुमार ने दीवार फांदकर घर में घुसने की कोशिश की। उसे दीवार कूदते हुए पास के मकान में रह रहे हरजीत के एक रिश्तेदार ने देख लिया। मामले की जानकारी पर हरजीत घर आया लेकिन तब तक आरोपी घर से बारह निकल गया। वह गांव में खेतों से होकर बाहर निकल रहा था। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।आरोपी नशे का आदी है। नशे की हालत में वह घर में घुसा था। उसके पास से चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ। मामले की जांच की जा रही है। हरजीत सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में 25 हजार रुपए और सोने की अंगूठी चुराने का आरोप लगाया है। जांच अधिकारी चैनसिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

