बीकानेर। अपने ही घर में इन्वर्टर की बैटरी को चार्ज करते वक्त करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के चचरे भाई आदर्श कॉलोनी निवासी पवन सिंह ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका चचेरा भाई आदर्श कॉलोनी निवासी चन्दर उर्फ उदय सिंह पुत्र हरि सिंह अपने घर में इन्वर्टर की बैटरी को चार्ज कर रहा था। इस दौरान उसे हाथ में करंट लगा और उसकी मौत हो गई।
इसी प्रकार से श्रीकोलायत थाना क्षेत्र के झझू निवासी संतोष कुमार मेघवाल ने थाने में मर्ग रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मताबिक 21 जुलाई को उसका भाई चांदरतन पुत्र नानूराम मेघवाल अपने खेत में ट्यूबवैल को चालू कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। उसको लेकर पीबीएम पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
इन्वर्टर की बैटरी चार्ज करते समय करंट आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई

