


जयपुर। राजस्थान में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। जिसके असर से कई स्थानों पर भारी बारिश होगी। राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। बीते 24 घंटे में जोधपुर में तेज बारिश हुई और शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया। जयपुर जिले में भी हल्की बारिश जरूर हुई लेकिन लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आज से 25 जुलाई तक प्रदेश के दक्षिण पूर्वी इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं अगले 3 घंटे में 3 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटे में जयपुर, अलवर और सीकर जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। 23 से 26 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम 23 जुलाई को बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बाड़मेर और जालौर में अति भारी बारिश हो सकती है। 24 जुलाई को मौसम विभाग ने राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और नागौर जिले में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। 25 जुलाई को सवाईमाधोपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं अलवर, झुंझुनूं और सीकर में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
26 जुलाई को करौली और सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश की संभावना है।
