बीकानेर। रविवार दोपहर को पूगल रोड़ के पास एक सडक़ हादसे में दो जने घायल बुरी तरह से घायल हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर निवासी दिपक व अरिहंत दोनों किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे इसी दौरान पूगल रोड़ के पास उनकी स्कूटी अचानक सडक़ पर स्लिप हो गई जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गये। दोनों घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज हो रहा है।

