बीकानेर माहेश्वरी सभा (शहर) द्वारा महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर एवं सलोनी फिजियो केयर के संयुक्त तत्वावधान में आम जन के लिए एक विशाल जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर के डॉ. संदीप यादव और उनकी टीम तथा डॉ. सलोनी चाण्डक द्वारा निःशुल्क सेवाएं दी गई। शिविर का विधिवत उद्घाटन माहेश्वरी महासभा कार्यसमिति सदस्य श्री बाबुलाल मोहता, समाजसेवी श्री महेश दम्माणी एवं उपस्थित डॉक्टर्स की टीम द्वारा किया गया। माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर के अध्यक्ष अनिल सोनी (झूमर सा) एवं मंत्री पंकज भूतड़ा ने बताया कि उपरोक्त शिविर के साथ-साथ एक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन भी गया। माहेश्वरी सभा (शहर) के सदस्य महेश मूंधड़ा, कोषाध्यक्ष नवनीत दम्माणी एवं नरेन्द्र राठी ने बताया कि इस शिविर में बी.पी., शुगर एवं मशीन द्वारा हड्डियो में कैल्शियम की जांच निःशुल्क की गई। जागरूकता कार्यशाला में शरीर की हड्डियों को कैसे स्वस्थ रखा जाए इस पर संगोष्ठी की गई तथा रोगियों को उनके प्रश्नों का जवाब दिया गया। इस अवसर पर गजानन्द सोमानी, राकेश बजाज, नितेश लखोटिया, जितेन्द्र डागा, दाऊलाल बिन्नाणी, ब्रजमोहन चाण्डक, राकेश जाजू, रघुवीर झंवर, सत्यनारायण राठी, रमेश चाण्डक, हीरालाल चाण्डक, सुनील सारडा, सरस्वती करनाणी, सीता मूंधड़ा, विमल चाण्डक, भवानी राठी, दिनेश पेड़ीवाल, राजेश झंवर सहित समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अंकिता करनाणी के द्वारा किया गया। विदित रहे माहेश्वरी समाज सेवा, त्याग, सदाचार की भावना को मद्देनजर रखते हुए सर्वसमाज हितार्थ सामाजिक सरोकार के प्रकल्प निरंतर करता आ रहा है।

