


जयपुर। राजस्थान में अगले सात दिन मौसम अपना प्रचंड रूप दिखाएगा। प्रदेश के तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा और प्रदेश के हर इलाके में अधिक से अधिकांश तक बारिश होने की संभावना है।राजस्थान में अगले सात दिन मौसम अपना प्रचंड रूप दिखाएगा। प्रदेश के तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा और प्रदेश के हर इलाके में अधिक से अधिकांश तक बारिश होने की संभावना है। मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे स्थिति भी बन सकती है।जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि दक्षिण पश्चिमी मानसूनी हवाएं इस समय बीकानेर से बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत हैं। वहीं अरब सागर की तरफ से बने पश्चिमी विक्षोभ ने इन हवाओं के साथ मिलकर एक परिसंचरण तंत्र बनाया है। इसके अलावा अगले 24 घंटे में एक और परिसंचरण तंत्र बना रहा है। इसके कारण पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं।मौसम विभाग के जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक और विज्ञानी राधेश्याम शर्मा बताया कि 19 जुलाई से 25 जुलाई के बीच मानसून का नया तंत्र प्रभावी हो रहा है। ऐसे में बारिश का दौर बढ़ जाएगा। पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर बारिश हुई है। अब यह दौर भी बढ़ जाएगा।
18 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अधिकांश स्थानों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं बारिश होने की संभावना है।
19 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर के अनेक स्थानों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
- Advertisement -
20 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

21 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
22 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
23 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर,अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अधिकांश और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
24 जुलाई-23 जुलाई— पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अधिकांश और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।