बीकानेर। बुजुर्ग की मृत्यु के एक सप्ताह बाद दर्ज की गई मर्ग रिपोर्ट में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर हत्या करने के बाद शव को पानी की डिग्गी में फेंक देने का आरोप लगाते हुए पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ नापासर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।थानाधिकारी महेश कुमार के मुताबिक मामला नापासर थाना क्षेत्र के मूण्डसर गांव का है। जहां मांगीलाल खाती का शव मूण्डसर गांव की रोही स्थित सत्तूराम के खेत की डिग्गी में मिला था। बताया जा रहा है कि मृतक उससे मिलने के लिए आया जाया करता था। संभवत: वह पानी पीने के लिए डिग्गी के पास गया। जहां डिग्गी में गिरने से उसकी मौत हो गई थी। उस वक्त थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब मृतक के पुत्र राकेश खाती ने थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें सत्तूराम खाती पुत्र गंगाराम, पूनमचन्द, रामेश्वर पुत्रगण सत्तूराम निवासी मूंडसर, शेखसर निवासी मांगीलाल व सुरजाराम पर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने मिलकर 10 व 11 जुलाई की रात को उसके पिता की हत्या कर दी तथा हत्या करने के बाद शव को पानी की डिग्गी में फेंक दिया तथा परिजनों को सूचना देकर थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

