बीकानेर। मंगलवार को नगर विकास न्यास कार्यालय में उस वक्त माहौल गर्मा गया। जब सर्वोदय बस्ती में रहने वाले लोग अपने पार्षद चेतना चौधरी के नेतृत्व में घेराव करने के लिए पहुंचे। लोगों ने यूआईटी कार्यालय में घुसने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस व होमागार्ड के जवानों के साथ धक्का-मुक्की होने के समाचार भी है। उधर पार्षद चौधरी ने अपनी वार्ड में एक भी विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर यूआईटी के अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में बैठें हुए है तो दूसरी ओर जनता सडक़ों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है।बता दें कि चेतना चौधरी कांग्रेस की वार्ड पार्षद होने के साथ-साथ नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भी है। कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस के नेता व पदाधिकारी यूआईटी पर उनकी वार्डों में विकास कार्य नहीं करवाने के आरोप लगाते आ रहे है। अब जबकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है। वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं व पदाधिकारियों के साथ-साथ जनता का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है।चेतना चौधरी ने कहा कि हर व्यक्ति को पट्टा मिलें, किंतु यूआईटी में बैठें अधिकारी सर्वे नहीं करवा रहे है। बीकानेर में सर्वोदय बस्ती ही नहीं, बल्कि ऐसी कई बस्तियां है। जिनमें आज तक सर्वे नहीं किया गया है। ऐसे में लोगों को पट्टें कैसे मिल पाएंगे।

