


जयपुर। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (एसएमएस) में फैले स्यूडोमोनास इन्फेक्शन कहां से आया इसका कोई सोर्स पता नहीं चला। नेत्र विभाग में चलने वाले 3 ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के सभी उपकरणों की दो बार जांच की गई। दोनों बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब हॉस्पिटल प्रशासन ने सोमवार से यहां मरीजों के सामान्य ऑपरेशन दोबारा शुरू करने का फैसला किया गया है। एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया- हमने ओटी में रखे सभी उपकरणों और वहां की हवा तक की जांच दो बार जांच करवा ली। एक भी उपकरण की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। उन्होंने बताया कि पहली बार सभी उपकरणों की रिपोर्ट आने के बाद पूरे ऑपरेशन थिएटर काे फ्यूमिगेट करवाया। दोबारा सैंपल लिए गए। दूसरी बार लिए सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह सोमवार से बुधवार तक किए गए 71 मरीजों के ऑपरेशनों में से 17 मरीजों में ये वायरस डिटेक्ट हुआ था। इनको हॉस्पिटल में भर्ती करके इलाज किया गया। वायरस से डिटेक्ट हुए सभी मरीजों की आंखों में से बैक्टीरियल सैंपल लेकर उनकी कल्चर जांच करवाई। वायरस को देखते हुए हॉस्पिटल प्रशासन ने पिछले सप्ताह गुरुवार से ऑपरेशन थिएटर में सामान्य सर्जरी को बंद कर दिया था। 40 चीजों को जांच के लिए भेजा था स्यूडोमोनास इंफेक्शन की जड़ तक पहुंचने के लिए हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में रखी अलग-अलग वस्तुओं के सैंपल जांच के लिए लैब में भिजवाए थे। इसमें आंखों में डालने वाली दवाइयां, एनिस्थिसिया के लिए दिए जाने वाले इंजेक्शन, ग्लूकोस की बोतलें, जांच में उपयोग होने वाले उपकरण, आंखों में लगाए जाने वाले लेंस, पटि्टयां, कॉटन समेत अन्य कई चीजें शामिल थीं। सोमवार से शुरू होंगे ऑपरेशन डॉ. शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हमने अब सोमवार से सभी ओटी में सामान्य ऑपरेशन शुरू करने का निर्णय किया है। ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है और वेटिंग लिस्ट ज्यादा हो गई है। इसलिए मरीजों की तकलीफ को देखते हुए जल्द ऑपरेशन शुरू किए जाएंगे और सभी सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कम दिखाई देने की होती है शिकायत एक्सपर्ट के अनुसार इस इंफेक्शन के कारण मरीजों (जिन्होंने ऑपरेशन करवाया) की आंख में सूजन, लाल होने, धुंधलापन और कुछ को कम दिखाई देने की शिकायत होती है
