

बीकानेर – दिनांक 05.07.2023 को ट्रेन गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर – गोवाहटी एक्स से एक व्यक्ति अज्ञात हिंदू उम्र करीब 40 वर्ष रेलवे स्टेशन सूरपुरा व नोखा के बीच में ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था जिसे बीकानेर के पी बी एम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया था।
दिनांक 07.07.2023 को सांय इलाज के दौरान इस युवक की मृत्यु हो गई है ।। जीआरपी थाना के मूल सिंह जी के अनुसार इसके पास एक रेलवे टिकट बीकानेर से कटिहार की मिली है। रेलवे टिकट के मुताबिक नाम दीपू मंडल होना पाया है। लेकिन वारिशान का कोई पता नहीं चल पाया है।
