


श्रीगंगानगर।जिले के जैतसर इलाके की चक छह, सात और आठ बीजीडी ढाणियों में इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए एमएलए कोटे से रुपए मिलने के बाद भी प्रोसेस शुरू नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को जोधपुर डिस्कॉम के एईएन ऑफिस पर धरना शुरू कर दिया। इन लोगों का कहना था कि उनकी ढाणियों के लिए उन्होंने विधायक बलवीरसिंह लूथरा से संपर्क किया था। एमएलए ने राशि भी अलॉट कर दी लेकिन फिर भी इलेक्ट्रिफिकेशन का काम अभी अधूरा है।
धरना लगाकर बैठे ग्रामीणों ने इस संबंध में दो दिन पहले सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान एईएन ऑफिस पर विरोध जताते हुए एईएन स्वाति बिश्नोई को ज्ञापन दिया गया था। साथ ही शीघ्र काम शुरू नहीं होने पर धरने की चेतावनी भी दी गई थी। इसी क्रम में बुधवार को ग्रामीण नीमचंद नायक के नेतृत्व में एईएन ऑफिस पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। इन लोगों का कहना था कि उनकी मांगों पर जोधपुर डिस्कॉम प्रशासन गंभीर नहीं है। इससे उनकी ढाणियों तक पहुंचने वाली बिजली की लाइनों के लिए खंभे लगने के बाद भी अब तक तार खींचने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। धरना देने वालों में भागीरथ गोयल, रवींद्र कुमार, जसपालसिंह, कुलदीप, विक्रम सींवर सहित कई लोग मौजूद थे।
