

अजमेर।अजमेर में 22 साल की युवती से रेप की वारदात सामने आई है। आरोपी पड़ोसी ने पुष्कर के होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बना लिए थे।जिसके बाद पीड़िता को अश्लील वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल किया गया। पीड़िता ने परेशान होकर मामले की शिकायत क्लॉक टावर थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।क्लॉक टावर थाना पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में एक व्यक्ति रहता है जिससे समाज का ही होने के कारण पारिवारिक संबंध हो गए।उसके बाद से वह घर आता-जाता था। दोनों ने एक दूसरे के नंबर ले लिए और बातचीत शुरू हो गई। साल 2021 में आरोपी पड़ोसी ने पीड़िता को अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी दी और बातचीत करने का दबाव बनाने लगा।फरवरी 2022 में आरोपी उसे जबरन पुष्कर के होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में मिला कर नशीला पदार्थ पिला दिया। जिससे वह अचेत हो गई और बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।दबाव बनाकर की फर्जी शादीपीड़िता ने पुलिस को बताया कि मई 2022 में उसकी सगाई हो गई। इस बात की जानकारी आरोपी को पता चली तो उसने अश्लील वीडियो समाज में वायरल करने की धमकी देकर जबरन उससे खाली कागजों पर सिग्नेचर करवा लिए।साथ ही फर्जी विवाह कर फोटोग्राफ खिंचवा लिए जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही आरोपी के द्वारा जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए और लगातार उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित किया गया।सुसाइड करने का किया प्रयासपीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पड़ोसी की धमकियों से परेशान होकर उसने आनासागर में सुसाइड करने का प्रयास किया।लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। जिसके बाद उसने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। बाद में इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
