बीकानेर। भाई की तबीयत बिगडऩे पर लेने गए भाईयों की गाड़ी का हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बीदासर रोड़ पर माताजी मोड़ी के पास की है। जहां पर पेस्टीसाइड का छिडक़ाव करते समय घायल हुए युवक को तीन भाई और गाड़ी ड्राइवर ले जा रहे थे कि अचानक गाड़ी पलट गयी। जिसमें एक की मौत हो गय। वहीं पेस्टीसाइड से घायल हुए को रैफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुससार बाना की रोही में खेत काश्त कर रहे गुलाबचंद के जहर चढ़ गया। इस दौरान उसके तीन भाई दुर्गाराम,धन्नाराम,मांगीलाल लेने गए थे। वापस लाते समय गाड़ी पलटने से तीनों भाईयों के साथ-साथ बोलेरो चालक ओमप्रकाश भी घायल हो गया। वहीं पेस्टीसाइड के जहर से घायल हुए व्यक्ति को बीकानेर रैफर कर दिया गया है।

