बीकानेर। बीते दिनों दलित युवती के साथ गैंगरेप और हत्या के मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। प्रशासन पर ठोस कार्रवाई नहीं करने के आरोप है। इसी बीच आज खाजूवाला में व्यापारियों ने घटना के विरोध में बाजार बंद का एलान किया है। जिसके बाद आज सुबह से ही खाजूवाला का बाजार बंद है। धरनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचल के लोग पहुंच रहे है। बंद को व्यापारियों और वकीलों ने भी समर्थन दिया है।
पुलिस भी इसको लेकर अब एतिहात बरत रही है। मिली जानकारी के अनुसार भारी संख्या में पुलिस जाब्ता और आरएससी को तैनात किया गया है। बता दे कि बीते दिनों दलित छात्रा के साथ कुछ लोगों ने पहले तो गैंगरेप किया ओर बाद में उसकी हत्या कर दी। इसको लेकर पुलिसकर्मियों पर भी आरोपियों के साथ सांठगांठ करने के आरोप लग रहे है। अभी तक परिजनों ने युवती का शव लेने के लिए हामी नहीं भरी है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
युवती की रेप व हत्या के मामले मे खाजूवाला बाजार बंद

