बीकानेर। ग्राम पंचायत रिड़मलसर में ग्राम विकास अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना चल रहा है। धरनार्थियों ने बताया कि ग्राम पंचातय रिड़मलसर में कार्यरत्त ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आमजन एवं जनप्रतिनिधियों से अभद्र भाषा व दुव्र्यवहार करता है जिसकी शिकायत सभी वार्ड पंचों ने पंचायत समिति को कई बार की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी रोजमर्रा के कामों के पैसे लेता है और ग्राम पंचायत में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर प्रशासन के पास आए हैं।

