बीकानेर।दिनेश विश्नोई का थाने में नियमित रूप से आना जाना था। सीआई अरविन्द सिंह के ट्रांसफर होने पर विदाई पार्टी में भी दिनेश शामिल था।सीआई को फूल देते का उसका फोटो भी सामने आया है। इतना ही नहीं पुलिस की गाड़ी में बैठकर दिनेश ने कई बार फोटो भी खिंचवाए। ये फोटो भी अब सामने आ रहे हैं।बताया जा रहा है कि दिनेश के साथ खाजूवाला थाने के कॉन्स्टेबल मनोज और भागीरथ भी उस कमरे में मौजूद थे, जहां दलित युवती का पहले रेप हुआ और बाद में हत्या कर दी गई।ये दोनों कॉन्स्टेबल ही उसे खाजूवाला के सरकारी अस्पताल लेकर आए, यहां भर्ती कराया और बाद में फरार हो गए। जो अब तक पकड़े नहीं गए हैं।खास बात ये है कि पूरे थाने को पता था कि मनोज और भागीरथ भी दिनेश के साथ मिले हुए हैं, इसके बाद भी किसी को सूचना नहीं दी गई।

