


चूरू। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में जयपुर रोड पर स्थित बिजली विभाग के पास सोमवार रात जीजा-साले पर हमला करने और बीच-बचाव करने आई बहन से मारपीट का मामला सामने आया है। हमले में घायल तीनों लोगों को निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया। सूचना के बाद अस्पताल चौकी से आई पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई। पीडि़त ढाढर गांव हाल मयूर विहार कॉलोनी निवासी शेरा (20) ने बताया कि वह अपने जीजा रघुवीर के साथ जयपुर रोड पर खड़ा था। तभी 7-8 लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल थी। हाथ में लाठी लेकर आए और दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान शेरा की बहन पूनम वहां पहुंची और उसने बीच-बचाव किया तो आरोपियों के द्वारा उस पर भी हमला कर दिया गया। शेरा ने बताया कि आरोपियों ने बर्तन और लाठियों से उनके पर हमला किया। हमले में घायल हुए शेरा, उसका जीजा रघुवीर और शेरा की बहन पूनम का डीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पीडि़त पक्ष की ओर से मंगलवार दोपहर तक किसी प्रकार का कोई रिपोर्ट कोतवाली थाने में नहीं दी गई है।
