


बाड़मेर।बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाने इलाके के आदर्श लूखू गांव में युवक ने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। जानकारी मिलने पर धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को टांके में बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस को आदर्श लूखू धोरीमन्ना निवासी मगाराम पुत्र भैराराम ने रिपोर्ट दी। इसके मुताबिक भाई खेमाराम (24) पुत्र भैराराम बालोतरा में मजदूरी करता था। 14 जून को बाइक से निकल कर गांव आया। घर से कुछ ही दूरी पर बाइक खड़ी करके खेत में बने टांके में कूद गया। परिवार ने बाइक देखी तो इधर-उधर ढूंढा, टांके पर जूते, मोबाइल, बटूआ आदि सामान रखा पड़ा था। टांके में लाश तैर रही थी। इस पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और भाईयों द्वारा टांके से बॉडी को बाहर निकाला गया। धोरीमन्ना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। धोरीमन्ना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस कारणों का पता लगाने की जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों के रो-रोकर हाल बेहाल है।
