


जयपुर। जयपुर क्राइम ब्रांच ने भीलवाड़ा में कार्रवाई कर 1.83 करोड़ का गांजा पकड़ा है। क्राइम ब्रांच ने पांच तस्करों को अरेस्ट किया है। जो 1500 किलोमीटर दूर उड़ीसा से दो लग्जरी कारों में गांजा तस्करी कर राजस्थान लाए थे। फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। (क्राइम) दिनेश एम एन ने बताया- गांजा तस्करी में आरोपी संजय पुत्र सुखलाल जाट निवासी गंगापुर भीलवाड़ा, शिव लाल पुत्र डाल चंद निवासी कुवारिया राजसमंद, लोकेश पुत्र जयसिंह जाट निवासी रायपुर भीलवाड़ा, राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र गोपी लाल जाट निवासी रायपुर भीलवाड़ा और निर्मल पुत्र प्रेम चन्द आचार्य निवासी भीलवाड़ा को अरेस्ट किया गया है। (क्राइम ब्रांच) जयपुर टीम को सूचना मिली कि लग्जरी कारों में उच्च क्वालिटी गांजे की तस्करी कर भीलवाड़ा लाया जा रहा है। गांजा तस्करी की सूचना पर एडि. एसपी नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में ष्टढ्ढ रामसिंह नाथावत की टीम ने भीलवाड़ा के गंगापुर में कार्रवाई की। घेराबंदी कर संदिग्ध दोनों लग्जरी कार को पकड़ा गया। तलाशी में दोनों कारों में छिपाकर लाया गांजा मिला। क्राइम ब्रांच ने कार सवार पांचों तस्करों को अरेस्ट किया। दोनों लग्जरी कार और उसमें मिला 182 ्यत्र गांजा जब्त किया गया। पूछताछ में सामने आया है कि वह उड़ीसा से उच्च क्ववालिटी गांज की तस्करी कर राजस्थान लाए थे। उसके बाद भीलवाड़ा से गांज की सप्लाई होनी थी। पकड़े गए गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 83 लाख रुपए है। क्राइम ब्रांच पूछताछ कर गांजा तस्करी की खरीद-फरोख्त से जुड़े बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
