


जयपुर, में लाइसेंसी रिवॉल्वर-कारतूस चोरी का मामला सामने आया है। नए मकान के शिफ्ट होने के बाद बुजुर्ग मालिक को लाइसेंसी हथियार गायब मिले। लाइसेंसशुदा हथियार चोरी करने का ड्राइवर-नौकर पर शक जाहिर किया है। सिंधीकैम्प थाने में पीड़ित ने लाइसेंसी हथियार चोरी का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच ASI बलदेव सिंह कर रहे है। पुलिस ने बताया कि जोबनेर बाग सिंधीकैम्प निवासी रामनारायण मीणा (86) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साल-1985 से उनके पास हथियार लाइसेंस है। लाइसेंस पर एक रिवॉल्वर व एक गन ले रखी है। दोनों हथियार के 10-10 कारतूस भी उन्होंने ले रखे है। उन्होंने घर के पास ही नया मकान बनावाया है। 5 फरवरी को वह नए मकान में शिफ्ट हुए। घरेलू सामान के साथ ही लाइसेंसी हथियारों को भी नए मकान में शिफ्ट किया गया। लाइसेंसी हथियारों को घरेलू नौकर प्रभू सिंह और ड्राइवर महेन्द्र चौधरी को सुरक्षित संभालकर नए मकान के फर्स्ट फ्लोर स्थित उनके कमरे में रखने को कहा। नौकर प्रभू सिंह ने पुराने मकान में आकर उसे बताया कि हथियार सुरक्षित कमरे में टेबल पर रख दिए है। कुछ समय बाद नए मकान में जाकर हथियार संभाले। लाइसेंस के साथ ही रिवॉल्वर और 10 कारतूस गायब मिले। लाइसेंसी रिवॉल्वर-कारतूस के साथ लाइसेंस चोरी का पता चला चला। नौकर-ड्राइवर से कई बार पूछने पर भी उन्होंने मना कर दिया। पीड़ित ने लाइसेंसी हथियार नौकर-ड्राइवर के चोरी करने का शक जाहिर कर सिंधी कैम्प थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
