


अनूपगढ़ ,रामसिंहपुर पुलिस थाने में जब्त की गई 700 किलोग्राम सरसों की नीलामी 14 जून को की जाएगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कमेटी का गठन कर दिया है और थानाधिकारी दौलाराम को सरसों की नीलामी करवाने के भी आदेश दिए हैं। थानाधिकारी दौलाराम ने बताया कि रामसिंहपूर पुलिस ने 2022 में 700 किलो सरसों जब्त की थी जिसकी नीलामी 14 जून को रामसिंहपूर थाना परिसर में करवाई जाएगी। कमेटी का किया गठन 700 किलो सरसों की नीलामी के लिए एसपी परिस देशमुख ने कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी के अध्यक्ष एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा को बनाया गया है और जिला कलेक्टर द्वारा कृषि उपज मंडी समिति के मनोनीत सदस्य, द्वितीय कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी, श्रीगंगानगर के कोषाधिकारी कोष के मनोनीत सदस्य और रामसिंहपुर थानाधिकारी दौलाराम कमेटी के सदस्य होंगे।शर्तों की करनी होगी पालना
सरकारी दौलाराम ने बताया कि बोलीदाता को प्रशासन के द्वारा घोषित शर्तों की पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता द्वारा नीलामी किए जाने वाले सरसों के नीलामी से पूर्व किसी भी कार्य दिवस पर पुलिस थाने में आकर सरसों की फसल देख सकता। नीलामी में बोली लगाने से पूर्व इच्छुक बोलीदाता को कमेटी द्वारा निर्धारित धरोहर राशि जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता को धरोहर राशि का समायोजन कर शेष राशि तुरंत जमा करवानी होगी,अन्यथा धरोहर राशि जब्त कर ली जाएगी। नीलामी में अधिकतम बोलीदाता के माल विक्रय पर नियमानुसार टैक्स लगाया जाएगा। सफलतम बोलीदाता को नीलामी के पश्चात निर्धारित समय में अपने खर्च पर माल को उठाना होगा।असफल बोलीदाता धरोहर राशि लौटा दी जाएगी। नीलामी को स्वीकार करने का अधिकार कमेटी के पास सुरक्षित रहेगा। किसी भी कारणवंश अवकाश या राजकीय अवकाश घोषित होने पर बोली आगामी कार्य दिवस पर करवाई जाएगी।
