


जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने हाल में प्रदेशवासियों का बड़ी सौगात देते हुए 100 यूनिट फ्री बिजली और 200 यूनिट तक फ्यूल सरचार्ज समेत अन्य शुल्क माफ करने का ऐलान किया। उपभोक्ताओं को मई में उपभोग की गई बिजली से ही इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इससे डिस्कॉम्स पर सालाना 7000 करोड़ का भार आएगा। सब्सिडी व फ्यूल सरचार्ज का 1008 करोड़ का भार सरकार वहन करेगी। वहीं, बजट में किसानों को भी 2 हजार यूनिट तक फ्री बिजली का ऐलान किया गया है।
पड़ताल की तो सामने आया है कि कांग्रेस शासित 4 राज्यों में राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल और कर्नाटक में बिजली उपभोग में बिजली फ्री है या इसमें छूट है। लेकिन दूसरे राज्यों का महंगा कोयला और अपना हाइड्रो प्रोजेक्ट न होने के बावजूद राजस्थान घरेलू व कृषि मिलाकर करीब 80 प्रतिशत परिवार को फ्री बिजली या इसमें बड़ी छूट दे रहा है। लेकिन यह बाकी राज्यों से बहुत महंगी है। कर्नाटक में 200 यूनिट और हिमाचल में 125 यूनिट तक फ्री बिजली है। इसी तरह, छत्तीसगढ़ में 400 यूनिट तक उपभोग पर आधा बिल देना पड़ता है। लेकिन छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में कोयला खदानें हैं। इसलिए उनकी उत्पादन लागत कम है, जबकि हिमाचल में हाइड्रो पावर प्लांट हैं। इससे उसकी भी कुछ हद तक बचत होती है। लेकिन राजस्थान में ऐसा नहीं है।कर्नाटक- 200 यूनिट तक मुफ्त कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने गृह ज्योति योजना में सभी घरों में 200 यूनिट फ्री देने की घोषणा को लागू किया जा रहा है। इसके बाद 200 यूनिट तक की मीटर रीडिंग पर उपभोक्ताओं को बिल नहीं देना पड़ेगा। छग- 400 यूनिट तक आधा बिल, कृषि में सालाना साढ़े 7 हजार यूनिट तक छूटछत्तीसगढ़ में फ्री बिजली स्कीम मार्च 2019 से लागू है। घरेलू कनेक्शन पर 400 यूनिट तक बिजली खपत पर बिल आधा रहने का प्रावधान है। 458 यूनिट बिजली का विद्युत शुल्क 2185 रु. बनता है। इसमें 50 प्रतिशत यानी 1016 की छूट। ड्यूटी 262 रु., सेस 45.80 रु. आदि के बाद बिल 1710 रु. बनता है। कृषक जीवन ज्योति योजना में 3 एचपी तक के बिल में 6000 और 5 एचपी कपर 7500 यूनिट प्रति वर्ष छूट। राजस्थान में महंगी बिजली के 2 कारण थर्मल पावर प्लांट के लिए अधिकांश कोयला कोल इंडिया की खदानों व छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से मंगवाना पड़ता है।सोलर प्लांट से बनने वाली बिजली दूसरे राज्यों में सप्लाई होती है, जबकि राज्य में उपभोग कम है। दिल्ली में 200, पंजाब में 300 यूनिट फ्री बिजली हैदिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री है। वहीं 201 से 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को बिल में 50त्न की छूट दी जाती है। पंजाब में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त। एक किलोवॉट तक कनेक्शन वाले एससी, बीसी और बीपीएल उपभोक्ता को घरेलू बिजली बिलकुल फ्री है।
