


जयपुर।राजस्थान में आंधी-बारिश का दौर हल्का पड़ने के साथ अब गर्मी तेज होने लगी है। राज्य के कई शहरों में दिन का पारा अब 40 डिग्री या इससे ऊपर चला गया है। कुछ जिलों में तेज धूप के साथ उमस भी परेशान करने लगी है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ है।इधर, अरब सागर में आए चक्रवात के कारण राजस्थान में मानसून की एंट्री सामान्य से 8 दिन की देरी से होने का अनुमान है। चक्रवात के चलते ही अब तक भारत में मानसून की एंट्री नहीं हो पाई है। केरल में मानसून की एंट्री अगले 48 से 72 घंटे के अंदर होने की संभावना है। ऐसे में राजस्थान तक मानसून को आने में ज्यादा वक्त लग सकता है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में जुलाई के पहले सप्ताह तक मानसून की एंट्री होने के आसार हैं।
फोटो बाड़मेर के स्टेशन रोड का है। यहां इस बार बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ा है।गर्मी के तेवर होंगे तेज मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक गर्मी के तेवर तेज रहेंगे। पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ दक्षिण-पूर्वी भाग के जिलों में भी टेम्प्रेचर 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में सबसे ज्यादा तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस चूरू में दर्ज किया गया। इसके अलावा बूंदी में तापमान 42, बाड़मेर में 41.5, फलोदी में 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा।जयपुर, कोटा और उदयपुर में उमस, रात में बढ़ी गर्मी इधर, मध्य राजस्थान और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में उमस भरी गर्मी की शुरुआत हो गई। जयपुर में आज सुबह से तेज धूप निकली है और हल्की उमस से लोग परेशान हैं। इन जिलों में दिन के साथ रात में भी गर्मी तेज हो गई।जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 38.8 और रात का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसी तरह बूंदी में बीती रात का न्यूनतम तापमान 28.6, उदयपुर में 27, डूंगरपुर में 27.5 और बांसवाड़ा में रात का न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।फोटो जयपुर के जंतर-मंतर का है। गर्मी की वजह से टूरिस्ट की संख्या भी कम होने लगी है।फोटो जयपुर के जंतर-मंतर का है। गर्मी की वजह से टूरिस्ट की संख्या भी कम होने लगी है।
आज भी मौसम में बदलाव की संभावना राजस्थान, पंजाब सीमा के ऊपर अभी भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस सिस्टम के असर के कारण राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर एरिया में आज भी मौसम बदलने की संभावना है। इन जिलों में धूलभरी हवाएं चल सकती हैं और बादल भी छा सकते हैं। मौसम विभाग ने इन एरिया में 30-40 किलोमीटर की स्पीड से हवा चलने की संभावना जताई है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 38.4 27.8
भीलवाड़ा 39.9 27.4
अलवर 41 25.6
जयपुर 38.8 29
पिलानी 38.9 25.4
सीकर 37.6 25
कोटा 41.6 29.6
बूंदी 42 28.6
चित्तौड़गढ़ 39.2 23.2
उदयपुर 37.5 27
धौलपुर 41.2 25.9
बारां 40.5 24.8
डूंगरपुर 39.8 27.5
करौली 40 24
बाड़मेर 41.5 29
जैसलमेर 40.2 28.5
जोधपुर 38.3 28.3
फलोदी 41.2 30.8
बीकानेर 40.9 28.8
चूरू 42.5 27.6
गंगानगर 39 24.7
जालोर 39.7 29.8
