बीकानेर। ठेकेदार की लापरवाही की वजह से निर्माण के दौरान पट्टियां एक युवक पर जा गिरी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पत्नी ने दो जनों के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में ंमामला दर्ज करवाया है।
दरअसल, मामला कादरी कॉलोनी गंगाशहर का है। इस आशय की रिपोर्ट घायल युवक की पत्नी मोहल्ला नायकान श्रीरामसर निवासी ममता नायक ने थाने में श्रीरामसर निवासी सोनू पठान पुत्र इंसाफ व लाल गुफा रोड निवासी हकीमुद्दीन पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक साइट कादरी कॉलोनी में ठेकेदार सोनू पठान व मालिक हकीमुद्दीन के बार-बार काम को जल्दी करने का कहकर तंग परेशान किया। जिसके चलते जमीं से 10 फीट ऊपर पानी की टंकी बनाते वक्त ठेकेदार व मकान मालिक की लापरवाही की वजह से पट्टियां उसके पति अशोक नायक पर पड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि मामला 31 जनवरी का बताया जा रहा है। किंतु मामला अब दर्ज करवाया गया है।
निर्माण के दौरान पट्टियां युवक पर गिरी, पत्नी ने दो जनो के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
