जयपुर।जयपुर एयरपोर्ट पर तलाशी में यात्री के बैग में मिले जिंदा कारतूस। जयपुर एयरपोर्ट पर CISF जवान ने तलाशी में 5 जिंदा कारतूस पकड़े। एक यात्री के बैग की एक्स-रे स्क्रीनिंग पर जिंदा कारतूस मिले। कारतूस लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचा यात्री जयपुर से गोवा जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने आया था। एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करने के साथ कारतूस और यात्री को पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि नोएडा निवासी कौशलेन्द्र सिंह (35) के पास जिंदा कारतूस मिले है। 2 जून को वह जयपुर से गोवा जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर बैग की सुरक्षा जांच पर तैनात SI संदीप यादव ने एक्स-रे स्क्रीनिंग तलाशी ली।बैग की तलाशी में 5 जिंदा कारतूस मिले। बैग में मिले कारतूस के बारे में यात्री कौशलेन्द्र सिंह से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसके पास हथियार लाइसेंस नहीं होने और कारतूस के बारे में जानकारी होने से मना कर दिया। CISF के SI संदीप यादव ने एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। यात्री कौशलेन्द्र सिंह और उससे मिले कारतूस को भी पुलिस के हवाले कर दिया।
एयरपोर्ट पर तलाशी में यात्री के बैग में मिले 5 जिंदा कारतूस फ्लाइट से जाने वाला था गोवा

