बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र के ढाणी छिपलाई से अपने माता पिता के पास पंजाब जाने का कहकर निकली एक लड़की बीच रास्ते लापता हो गई। जिसकी गुमशुदगी महाजन थाने में दर्ज हुई है।महाजन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढाणी छिपलाई निवासी दौलतराम जाट ने रिपोर्ट दी है कि उसकी भानजी सुमन पुत्री मांगीलाल धतरवाल निवासी नाथवाना अपने ननिहाल ढाणी छिपलाई में रहती है। उसके माता पिता पंजाब में पशु पालन का काम करते है। लड़की लूणकरणसर में पढ़ाई कर रही है। जो प्रतिदिन ढाणी छिपलाई से बस द्वारा आना जाना करती है। एक जून को लड़की अपने ननिहाल से पंजाब अपने माता पिता के पास जाने का कहकर निकली थी। जो बीच रास्ते गायब हो गई। शाम तक भी लड़की जब अपने माता पिता के पास नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई परंतु कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की है।
