बीकानेर। जिले के महाजन करीब तीन किमी दूर राजमार्ग संख्या 62 के पास 5 मई को एक खेत में मिले दो जिंदा बम एक माह बाद भी निष्क्रिय नहीं किए जाने से खतरा मंडरा रहा है। सेना व स्थानीय पुलिस ने मौके पर एक खड्डा खोदकर दोनों बम उसमें रखकर चारों तरफ मिट्टी से भरे कट्टे लगाकर लाल झंडी लगाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली।गौरतलब है कि राजमार्ग के पास एक खेत में पांच मई को दो जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया था। बम की सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची थीं। पुलिस ने महाजन फायरिंग रेंज में सैन्य अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर बम निष्क्रिय करवाने की कार्यवाही करने को कहा। फायरिंग रेंज से सेना के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस व सेना ने राजमार्ग से करीब तीस चालीस फीट दूर एक खड्डा खुदवाकर दोनों बम उसमें रखकर चारों तरफ मिट्टी से भरे कट्टे लगा दिए। सेना ने बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी। परंतु एक बाद भी बम निरोधक दस्ता मौके पर नहीं पहुंच पाया है। जिससे बम मौके पर पड़े है। ग्रामीणों ने बताया कि आंधियों में बम वापस रेत में दबते जा रहे है। साथ ही राजमार्ग के पास होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के लिए आने वाली सेना इस क्षेत्र में राजमार्ग किनारे व अन्य सूने खेतों में डेरा लगाती है। कई बार रेंज से चोरी छिपे कुछ लोग जिंदा बम उठा लाते है। जिन्हें बाद में डर के मारे इधर उधर दबा दिया जाता है। इन दिनों चलने वाली आंधियों में मिट्टी उड़ने से दबे बम ऊपर आ जाते है।
