


अनूपगढ।अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत पतरोडा में 5 जून से 2 दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर और सीनियर बालक और बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।यह प्रतियोगिता श्रीगंगानगर जिला बॉक्सिंग संघ की ओर से आयोजित करवाई जा रही है।आयोजको ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन पतरोडा पंचायत घर में स्पोर्ट्स ग्राउंड में किया जाएगा। 5 जून को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और गांव पतरोडा में खिलाड़ियों ने भी उसकी प्रैक्टिस शुरू कर दी है।कोच जगसीर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिलेभर के खिलाड़ी भाग लेंगे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला खिलाड़ी राज्य स्तर पर चयनित होगा।कोच जगजीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने के लिए काफी खिलाड़ी गांव पतरोडा में पहुंच रहे हैं। आयोजको बताया कि अगर कोई प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है तो वह 5 जून को अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
