बीकानेर। सुविधा की दृष्टि से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में तामझाम तो बढ़ रहा है, किंतु इनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने की वजह से सामान चोरों के निशाने पर है। जिम्मेवार भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे है। जिसके चलते चोरों के मौज लगी हुई है।
दरअसल मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के दफ्तरी चौक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का है। जहां 30 मई को चोरों ने स्कूल के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। स्कूल प्रिंसिपल सुरेश व्यास ने एफआईआर करवाई है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दफ्तरी चौक से चोर कम्प्यूटर, की-बोर्ड, माउस, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर की टंकी, चाय और चीनी के डिब्बे भी ले गए। क्लास रूम में लगे ट्यूब लाइट्स भी चोर ले गए। यहां तक कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की कुछ फाइल्स भी चोर साथ में ले गए। चोरों ने काफी आसानी से यहां का सारा सामान समेटा और अपने साथ लेकर निकल गए।
शहर की इस स्कूल मे चोरो ने किया हाथ साफ
