


जयपुर।चित्तौड़गढ़ में देर रात हुई बारिश।राजस्थान में पिछले दो सप्ताह से ‘ठंडे’ रहे गर्मी के तेवर अब फिर से तेज होने लगेंगे। 6 जून के बाद से कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है। वर्तमान में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कमजोर पड़ने से अब राज्य में बारिश-आंधी की गतिविधियां कमजोर पड़ रही हैं।पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो राज्य में दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कई जगह हल्की बारिश हुई। चित्तौड़गढ़, बारां, बूंदी, टोंक में कई जगह वर्षा हुई। सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 31MM दर्ज की गई। चित्तौड़गढ़ में देर रात बारिश के साथ ओले भी गिरे। चितौड़गढ़ के डूंगला में 12, बूंदी के तालेड़ा में 8, बारां के अटरू में 9, किशनगंज में 7 और टोंक के पीपलू और नगर फोर्ट में 2MM बारिश हुई। इसके अलावा जोधपुर और कोटा जिलों में भी हल्की बारिश दर्ज हुई।
