


श्रीगंगानगर ।हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में रेल पटरियों पर मृत मिले युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। युवक रेल की पटरियों पर मृत मिला था। हिंदुमलकोट रेलवे का कर्मचारी जब इस इलाके में गश्त करता हुआ निकला तो उसे रेल पटरियों के पास एक व्यक्ति रेल से कटा हुआ मिला। इस पर उसने तुरंत हिंदुमलकोट पुलिस को सूचना दी। हिंदुमलकोट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और इसे सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।शहर इस संबंध में दौसा जिले के रहने वाले हरिओम पुत्र मलैया ने रिपोर्ट दी है। हरिओम अभी हिंदुमलकोट में रेलवे में मेट है। वह गांव ओड़की में रह रहा है। रेलवे की ड्यूटी के दौरान वह रेल पटरियों के पास गया था। इसी दौरान उसे वहां शव पड़ा मिला इस पर उसने हिंदुमलकोट पुलिस काे सूचना दी।हिंदुमलकोट पुलिस ने शव मिलने की जानकारी आसपास के थानों को दी है। आसपास के इलाके से घरों से लापता लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। युवक के परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है। शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
