

उदयपुर।उदयपुर में नठारा पाल के बामणिया में हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उदयपुर में नठारा पाल के बामणिया में हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मामले में बामणिया निवासी फूल शंकर उर्फ फूला पुत्र कालू मीणा को राजसमंद के देवगढ़ से गिरफ्तार किया है।वह तेजीराम पुत्र खातू मीणा की बेटी से छेड़छाड़ करता था। उलाहने पर उसने गत 23 मई की रात घर में घुसकर तेजी राम पर हमला कर दिया था। अहाते में सो रहे तेजी राम पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से दनादन वार कर दिए थे। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपी ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसका तेजी राम की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन तेजी राम टोका-टोकी करता और बेटी से दूर रहने को बोलता था।एक बार उसने बेटी को उसकी बड़ी बहन के पास परसाद स्थित खाटी बोर भी भेज दिया था। उसी दिन शाम को फूला भी खाटी बोर जा पहुंचा। उसने युवती को साथ चलने को कहा लेकिन वह नहीं मानी। वह पिता से डरी हुई थी। इसलिए उसने उसके पिता को ही रास्ते से हटाने की कोशिश में उसकी हत्या कर दी।
