


बूंदी की लाखेरी पुलिस ने नाबालिग को घर से किडनैप करने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में कार्रवाई कर आरोपी को हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया, जबकि नाबालिग को डिटेन कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को पोक्सो कोर्ट में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया। आरोपी ने नाबालिग लड़की के किडनैप करने के बाद किसी से भी संपर्क नहीं किया था, जिसके कारण उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही था। पुलिस आरोपी के परिचितों से पूछताछ कर उस तक पहुंची।थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि 13 अप्रैल को कस्बे की एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 11 अप्रैल को वह ईंट-भट्टे पर मजदूरी करने गई थी। इस दौरान उसकी नाबालिग बेटी घर पर थी। देर शाम को जब वह घर लौटी तो उसकी बेटी नहीं मिली। उसने सोचा की कहीं पर गई होगी, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी उसकी बेटी घर नहीं आई तो उसने तलाश शुरू की, लेकिन उसकी बेटी के बारे में कहीं पर भी जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया और जांच शुरू की।थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान आरोपी गिरिराज सैनी निवासी गौबाडा का नाम सामने आया। इस पर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने सवाई माधोपुर, दिल्ली, जयपुर और हरियाणा के कुछ इलाकों में दोनों की तलाश शुरू की तो आरोपी हरियाणा के गुड़गांव (गुरुग्राम) में पकड़ा गया। आरोपी ने नाबालिग लड़की को कमरे में बंद कर रखा था, जहां उसके साथ दुष्कर्म करता था
